शिक्षा संकाय (Department of Teacher Education) NAAC,B-ग्रेड प्राप्त:
श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलिज दनकौर, गौतम बुद्ध नगर के अन्तर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2005-2006 से बी0एड0 (कॉलिज कोड 757) प्रशिक्षण कार्यक्रम विधिवत् रुप से चल रहा है। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर, गौतम बुद्ध नगर को स्नातक स्तर पर शिक्षा संकाय के अन्तर्गत बी0एड0 पाठ्यक्रम में 100 सीट की प्रवेश क्षमता सहित स्ववित्तपोषित योजना के अन्तर्गत सम्बद्धता प्रदान की गयी। शिक्षा संकाय के योग्य शिक्षकों द्वारा सत्र 2005-2006 से आज तक के सत्रों का विधिवत संचालन करके विभिन्न क्रियाकलापों जैसे-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना, मनोवैज्ञानिक परीक्षणों का अध्ययन एवं अंकन करना, दृश्य-श्रव्य सामग्रियों का संचालन करना, स्काउटिंग एवं गाइडिंग, खेल-कूद एवं शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है। शिक्षा संकाय श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर, गौतम बुद्ध नगर, उ0प्र0 के द्वारा कार्यशाला, सेमिनार, N.G.O. के माध्यम से रक्तदान शिविर व स्वास्थय परीक्षण शिविर आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। महाविद्यालय का यह संकाय अपनी गुणवत्ता का मूल्यांकन 'NAAC' द्वारा निरीक्षण के उपरान्त 'B' ग्रेड प्राप्त कर अपनी प्रमाणिकता सिद्ध कर चुका है।
इस संकाय के अन्तर्गत प्रतिवर्ष योग्य प्रशिक्षकों के द्वारा 5 दिवसीय स्काउट गाइड कैम्प का आयोजन कर छात्रों में देशहित की भावना का संचार करता है।
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय
B.A.
महाविद्यालय की गौरवमयी परम्परा का प्रबन्धकीय स्तम्भ मेरे लिए पितृ ऋण के रुप में आशीर्वाद है। महाविद्यालय के आधार स्तम्भ पूज्यनीय पिताजी श्री वेदप्रकाश
अग्रवाल जी की धरोवर के रुप में महाविद्यालयी जिम्मेदारियों को एक कुटुम्ब की तरह सम्पोषित करता हूँ। .....
"ज्यो गूंगे मीठे फल को यूं अतंरग ही भावे"
इस गहन सूक्ति का अनुभव मैं अपने जीवन में द्रोणाचार्य महाविद्यालय के सचिव/प्रबन्धक पद का प्रतिनिधित्व करते समय करता हूँ,
जिस प्रकार मूक व्यक्ति मीठे फल को खाने के बाद मिठास का वर्णन शब्दों में न करके आत्मा से प्रसन्न होकर करता है ठीक उसी प्रकार.....

B.Sc
द्रोण नीड में कल्याण की भावना, प्रकाश का सम्बल तथा सर्वे भवन्तु सुखिन: की गत्यात्मकता यहाँ दृष्टिगोचर हो, नीड की जीवन्तता की समग्रता इस सरस्वती की वारिधि में आ जाए जिससे वसुंधरा की उर्वरता आनन्दमय हो यही हम चाहते हैं | जीवन में गत्यात्मकता हो, शारीरिक सबलता व् कुछ करने की ललक हो, समाज, देश, परिवेश को गति देने में हम आलम्बन का कार्य करें, यह कामना है | मानव, मानवीय गुणों से परिपूर्ण हो हम यही चाहेंगे | भ्रमित न हो, साथ दें, सम्मान हम करेंगे.....
B.Com
- समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु युवा पीढ़ी को गुणात्मक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना .
- युवा पीढ़ी में आत्म विश्वास का संचार, व्यक्ति विकास अनुसंधानात्मक प्रवृतियां, समानता की भावना तथा राष्ट्रप्रेम की भावना प्रस्फुटित करने हेतु वातावरण प्रदान करना.
- ज्ञानपूर्ण और कल्याणकारी समाज के सतत उच्चयन के सदुपयोग से मुख्य भूमिका का निर्वहन करना.

M.A. (English, Hindi)
सरस्वती महाभागे, विद्या कमल लोचने |
विद्या रूपविशालाक्षी, विद्यायाम देही नमोस्तुते ||
